भाकियू ने राष्ट्रीय आव्हान के नेतृत्व में टोल पर किया कब्जा, कृषि कानून को वापस लेने की मांग
सहारनपुर सरसावा भारतीय किसान यूनियन ने सरसावा टोल प्लाजा पर राष्ट्रीय आवान के नेतृत्व में टोल पर दिया धरना, टोल को कब्जे में लेकर की नारेबाजी, कृषि कानून के विरोध में चल रहा धरना प्रदर्शन, डीएम और एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर कोरोना महामारी का हवाला देते हुए किसानों को समझाया,भारतीय किसान यूनियन व प्रशासनिक अधिकारियों की दो चरणों मे हुई बैठक बेनतीजा रही। किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक हाईकमान का आदेश नही होगा तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। किसानों सरकार से कृषि कानून वापस लिए जाने की मांग पर अड़े रहे। टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन ने किया कब्जा कृषि कानून वापस लेने की मांग पर अड़े
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया राष्ट्रीय आव्हान के नेतृत्व पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है इसमें कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा अपने अस्तर से इसको समाप्त नहीं कर सकते जब तक कृषि कानून जो बने है सरकार से दोबारा वार्ता या स्थगित नहीं किया जाता, तो यह धरना लगातार जारी रहेगा, प्रशासन इसमें यदि जबरदस्ती करेगा धरना इसी तरह चलता रहेगा, किसानों से कहा गया इस कोरोना महामारी को देखते कम संख्या में किसान धरना दें,यदि जरूरत पड़ेगी पूर्णता किसान इकट्ठा होगा, किसान गाजीपुर बॉर्डर पर 6 महीनों से पढ़े हैं और सरकार अनदेखी कर रही है, जब तक सरकार किसानों की बात नहीं मानी जाएगी तो दिल्ली से किसान वापसी नहीं आएंगे
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों ने आश्वासन दिया है जो टोल चल रहा है उसको रोकेंगे नहीं और जो इनका राष्ट्रीय नेतृत्व है उनसे बात हम लोगों ने इनको सुझाव दिया है कोरोना का संक्रमण फैला हुआ है ऐसी स्थिति में अपना धरना स्थगित करें उन्होंने कहा है कि हम अपने राष्ट्रीय नेतृत्व से बात करके इस पर विचार करेंगे