बेतिया : नेपाल बॉर्डर से 1.43 करोड़ के चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
बेतिया, 01 नवम्बर (हि.स.)l नेपाल बॉर्डर से एक करोड़ 43 लाख रुपये के चरस के साथ दो तस्कर को एसएसबी जवानों ने धर दबोचा ।
47वीं बटालियन के उप सेनानायक शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रविवार की सुबह दो युवक बाइक पर सवार होकर चरस की खेप लेकर नेपाल से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की फिराक में हैं । त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम लीडर एएसआई जीडी दीपक थापा के नेतृत्व में नाका लगा दिया गया। उसी दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति पिलर संख्या 432 के समीप से बाइक से आते दिखाई दिये। जब दोनों को रोककर बाइक की तलाशी ली गई तो बाइक से 7 किलो 15 ग्राम चरस पाया गया। मौके से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गये तस्करों की पहचान परसा जिले नेपाल के बुद्ध नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वर्मा नगर गांव के विजय सोनार तथा अर्जुन गोपाली के रूप में हुई है।
जब्त चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत एक करोड़ 43 लाख रुपये आंकी गई है। मानपुर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट ने बताया कि धराये तस्करों को एसएसबी के आवेदन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कांड दर्ज कर बेतिया जेल भेज दिया गया है।