नीट 2020 की परीक्षा हुई स्थगित, कोरोनावायरस के चलते लिया गया बड़ा फैसला
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने नीट 2020 की परीक्षा को अब स्थगित कर दिया है। बता दें कि कोरोनावायरस के चलते यह बड़ा फैसला लिया गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉक डाउन कर दिया गया है। यह लॉक डाउन 21 दिनों तक जारी रहेगा। कोरोना वायरस के कारण ज्यादातर सभी बोर्ड ने अपनी परीक्षाओं और क्लासों को स्थगित कर दिया है।
बता दें कि प्रतियोगी परीक्षाओं को भी टाल दिया गया है। नीट 2020 परीक्षा से पहले जेईई मेन को स्थगित कर दिया गया था लेकिन नीट 2020 को लेकर संशय बनाया हुआ था। लेकिन अब यह साफ हो चुका है कि नीट 2020 की जो परीक्षा होनी थी वह अब नहीं होगी।