साफ-सफाई और संक्रामक बीमारियों के प्रति किया जा रहा जागरूक
सहारनपुर में संचारी रोगों को नियंत्रित करने के लिए चलाए जा रहे अभियान में स्वास्थ्य विभाग की आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर दस्तक दे रही हैं। अब तक करीब 66000 घरों का भ्रमण किया जा चुका है। अभियान के नोडल अधिकारी डॉ सुनील वर्मा ने बताया जिले में एक मार्च से संचारी रोग नियंत्रण अभियान, जबकि 10 मार्च से दस्तक अभियान चल रहा है। दोनों अभियान के लिए पर्याप्त संख्या में आशा व आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इस दौरान 69 सत्र ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस किये जा चुके हैं। विभाग की ओर से अब तक करीब 66000 घरों का भ्रमण आशा, आंगनबाड़ी व एएनएम द्वारा किया गया है। जहां पर परिवार के सदस्यों को साफ-सफाई और संक्रामक बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया है। इस दौरान माता बैठकों का भी आयोजन किया गया। बीमारी से लोगों को बचाने के लिये सैकड़ों जगहों पर क्लोरीनेशन डेमो किया जा चुका है। दस्तक अभियान के तहत घर-घर जाकर फ्रंटलाइन वर्क्स द्वारा बुखार रोगी, खांसी तथा क्षय रोग के संभावित मरीज चिह्नित किये गये हैं इन सब की जांच करायी गयी है। इस दौरान जन्म तथा मृत्यु पंजीकरण किये गये हैं। करीब 510 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये है। 50 कुपोषित बच्चे चिह्नित किये गये। जिसमें कुछ अति कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र, एनआरसी भेजा गया है।
उन्होंने बताया संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत शिक्षा विभाग के साथ मिलकर विद्यालयों से जागरूकता रैली निकाली जा रही हैं। ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा गांवों में झाड़ियों की कटाई, नालियों की सफाई करायी गयी है। हैंडपंपों को ठीक किया गया है। हैंडपंपों के प्लेट फार्म बनाए गये हैं, जिससे पानी की निकासी करायी जा सके। उथला पानी देने वाले हैंडपंपों के लिए बोरिंग कराया गया, जिससे लोगों को साफ पानी मिल सके। नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत द्वारा वार्डों में मच्छरों को मारने के लिये फॉगिंग करायी गयी. नाले व नालियों की सफाई करायी गयी है, जिससे पानी का ठहराव न हो। पशुपालन विभाग द्वारा जिले में सूअर पालकों का संवेदीकरण कराया गया, वहीं कृषि विभाग द्वारा 2ङ्मङ्मगांवों में किसानों का संवेदीकरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया अभियान के तहत लोगों को अपने घर व आसपास में साफ-सफाई रखने के साथ कोविड-19 के नियमों का पालन करने के लिये भी जागरूक किया जा रहा है, लोंगों से दो गज की सामाजिक दूरी व मास्क पहनने की अपील की जा रही है।