चुनाव का रिजल्ट आने से पहले MLC सुरेंद्र चौधरी ने किया दावा, कहा अगर भाजपा की सरकार नहीं बनी तो छोड़ दूंगा यूपी
इस बार भाजपा की सरकार न बनने पर MLC सुरेंद्र चौधरी ने यूपी छोड़ने की कही बात
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें व आखिरी चरण का मतदान 7 मार्च को चुका है. वहीं, बीते शाम ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में भाजपा की सरकार बनती नजर आ रही है. हालांकि सभी को 10 मार्च के नतीजे का इन्तजार है. इस बीच आत्मविश्वास से भरे भाजपा एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार न बनने पर, उन्होंने प्रदेश छोड़ने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी, क्योंकि योगी जी ने प्रदेश में काम किया है. दोबारा जनता फिर योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाएगी.
प्रदेश में फिर से आएगी बीजेपी सरकार
जानकारी के मुताबिक बीजेपी एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने दावा किया कि भाजपा यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने काम किया है. क्योंकि सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिन रात जनता की सेवा की है. ऐसे में यूपी की जनता निश्चित ही उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री बनाएगी. इसके साथ ही सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि यदि यूपी में भाजपा की सरकार नहीं बनती है तो वह प्रदेश छोड़कर चले जाएंगे.
जानिए कौन है एमएलसी सुरेंद्र चौधरी
बता दें कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र राजनीति की शुरुआत करने वाले सुरेंद्र चौधरी सोरांव के रहने वाले हैं. वह साल 2014 में बसपा छोड़कर बीजेपी में आए थे. हालांकि, वह बीजेपी के मंडल प्रभारी भी रह चुके हैं. वह जिला पंचायत सदस्य भी रहे हैं. जहां साल 2017 में विधानसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी के सिंबल पर अपना नामांकन भी किया था, लेकिन अपना दल के समझौते के तहत उन्होंने सीट छोड़ दी थी. वहीं, उस वक्त केशव मौर्या बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष थे और सुरेंद्र चौधरी को एक बड़ी जिम्मेदारी देने की बात कही थी. फिलहाल सुरेंद्र चौधरी अब बीजेपी के एमएलसी है.
शायर मुनव्वर राणा बोलें- योगी फिर CM बने तो करुंगा पलायन
वहीं, इससे पहले, देश के फेमस शायर मुनव्वर राना भी प्रदेश छोड़ने की बात कर चुके हैं. लेकिन मुनव्वर राना ने कहा था कि योगी अगर दोबारा सीएम बने, तो राज्य छोड़ दूंगा, और मान लेंगे कि यूपी मुसलमानों के रहने लायक अब नहीं है.