पहले चरण के मतदान से पहले कांग्रेस ने 28 उम्मीदवारों की जारी की नई लिस्ट, जानें किसे कहा से मिला टिकट

यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस ने जारी 28 प्रत्याशियों की लिस्ट, तरबगंज सीट से बदला उम्मीदवार

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में महज 2 दिन का समय और बचा हुआ है. वहीं विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां लगातार अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर उनके नामों का ऐलान कर रही हैं. ऐसे में कांग्रेस ने यूपी चुनाव के लिए 28 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर नामों का ऐलान किया है. इस जारी लिस्ट में इस बार 10 महिलाओं को टिकट दिया गया है. वहीं कांग्रेस  ने अमेठी से आशीष शुक्ला को चुनावी मैदान में उतारा है. जबकि प्रियंका यादव को घोसी से प्रत्याशी  बनाया गया है.

कांग्रेस ने पांचवें चरण के लिए 18 उम्मीदवारों के साथ ही छठे चरण के लिए 9  प्रत्याशियों और सातवें चरण के लिए एक प्रत्याशी को आज की लिस्ट में उम्मीदवार बनाया है. वहीं इस लिस्ट में कांग्रेस ने महिलाओं पर दांव खेला है. कांग्रेस ने तरबजगंज से सविता पांडे की जगह त्वरिता सिंह को टिकट दिया है. असल में सविता पांडे रविवार को कांग्रेस को झटका देते हुए भाजपा का दामन थाम लिया है.

राज्य में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ रही है और पार्टी ने इस बार महिलाओं को पर दांव खेला है. अपनी रणनीति के तहत पार्टी 40 महिलाओं को यूपी में टिकट दे रही है. लिहाजा नई लिस्ट में 28 प्रत्याशियों में कांग्रेस ने 10 महिलाओं को टिकट दिया है. इस लिस्ट में पार्टी ने तीन चरणों के प्रत्याशियों को टिकट दिए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा पांचवें चरण के प्रत्याशी को टिकट दिए गए हैं.

कुंडा में योगेश यादव को बनाया उम्मीदवार

इसके साथ ही कभी कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले अमेठी ने पार्टी ने आशीष शुक्ला को टिकट दिया है. जबकि पार्टी ने प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से जनसत्ता दल के रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से खिलाफ योगेश यादव को टिकट दिया है. जबकि इस सीट पर सपा ने गुलशन यादव को टिकट दिया है. गौरतलब है कि यूपी में पांचवें, छठे और सातवें चरण की वोटिंग 27 फरवरी, 3 और 7 मार्च को होनी है और जबकि राज्य में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को किया जाएगा.

सविता पांडे की जगह कांग्रेस ने त्वरिता सिंह को दिया टिकट

वहीं कांग्रेस ने तरबगंज सीट से त्वरिता सिंह को टिकट दिया है. असल में पार्टी ने पहले सविता पांडे को इस सीट से टिकट दिया था. लेकिन रविवार को सविता ने कांग्रेस को झटका देते हुए भाजपा में शामिल हो गईं. जिसके बाद आज कांग्रेस ने इस सीट पर प्रत्याशी बदल दिया है. वहीं पार्टी ने मानकपुर में भी उम्मीदवार बदल दिए हैं.

Related Articles

Back to top button