बजट से पहले प्रधानमंत्री मोदी करेंगे विपक्षी दलों को मनाने का प्रयास
तीन कृषि कानूनों के विरोध को लेकर चल रहे किसान आंदोलन, चीन के साथ सीमा विवाद सहित कई मुद्दों पर विपक्षी दल बजट सत्र में सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे हैं।
ऐसे में केंद्र सरकार में विपक्षी दलों को भी मनाने का प्रयास शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर्वदलीय बैठक लेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
गौरतलब है कि सितंबर में तीन कृषि कानून पारित किए गए थे, उसके बाद से ही किसान आंदोलन की पृष्ठभूमि तैयार हो गई थी। किसान आंदोलन की गरमाहट के बीच केंद्र सरकार ने सभी दलों को बैठक के लिए आमंत्रित किया है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को भी लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने विपक्षी दलों के नेताओं संग एक बैठक की और सदन की गरिमा का सम्मान करने का अनुरोध किया गया है और कार्यवाही के सुचारू संचालन के लिए उनका सहयोग भी मांगा गया है। शुक्रवार को बजट सत्र की शुरुआत हुई थी और कुल 18 विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति के बजट अभिभाषण का बहिष्कार किया था।