CM योगी के सैफई दौरे से पहले अखिलेश यादव ने किया Tweet, बोले- भाजपा सरकार राजनीति छोड़कर…
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सैफई दौरे से पहले ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा. शनिवार को अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा, ”अच्छे काम से प्रेरणा लेने से सुधार का मार्ग निकलता है.” उन्होंने लिखा कि अगर भाजपा सरकार राजनीति छोड़कर सपा के समय बने कैंसर इंस्टीट्यूट लखनऊ तथा झांसी, जौनपुर, आज़मगढ़, सीतापुर, बदायूं, सहारनपुर, लखीमपुर, अयोध्या में बने आधुनिक चिकित्सा केंद्रों को कारगर रूप से शुरू कर दे तो हज़ारों जीवन बच सकते हैं.
इससे पहले ने कहा कि भाजपा सरकार ने तय कर लिया है कि वह झूठ के सिवा कुछ नहीं बोलेगी और अपने पूरे कार्यकाल में छल-कपट की राजनीति के अलावा कुछ नहीं करेगी. अखिलेश ने कहा कि मंहगाई की मार से जनजीवन तबाह हो चुका है. डीजल-पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ाए जा रहे हैं . बिजली महंगी करने पर भाजपा सरकार अलग से आमादा है. इस समय किसान घोर मुश्किल में है. किसानों के ऊपर तिहरी मार पड़ रही है.
इधर किसानों पर कोरोना का कहर टूट पड़ा है. हाईकोर्ट को कहना पड़ा कि गांवों में चिकित्सा व्यवस्था राम भरोसे है. मंहगाई के कारण खेती के काम में अड़चन पैदा हो गई है और उसकी फसल की लूट रुक नहीं रही है. अखिलेश ने कहा कि किसान इतना बेबस कभी नहीं हुआ जितना भाजपा राज में है. भाजपा की प्राथमिकता में किसान दूर-दूर तक नहीं कभी नहीं रहा. किसान का शोषण नहीं रुका तो वह इसका जवाब अवश्य देंगे. इस बार किसानों की मार से भाजपा बच नहीं सकती.