बीसीसीआई ने किया खिलाड़ियों के सालाना कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान
बीसीसीआई ने इस बार इस कांट्रैक्ट में बताया है किस खिलाड़ी को कितने रुपये मिलेंगे साथ ही साथ कौन सा खिलाड़ी किस ग्रैड में रखा गया है। बता दें कि बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टी की कि यह कांट्रैक्ट केवल भारतीय सिनियर यानी कि तत्कालिन भारतीय क्रिकेट टीम का है। जिसकी समय सीमा वर्ष 2022 के अक्टूबर माह से लेकर वर्ष 2023 के सितंबर माह तक के लिए है। इस बार का यह कांट्रैक चार कैटेगरी में विभाजित किया गया है। जिसमें प्रमुख रुप से A+ ग्रैड के खिलाड़ी को सात करोड़ रुपये, ग्रैड A के खिलाड़ीयों को पांच करोड़ रुपये, ग्रैड B के खिलाड़ीयों को कुल तीन करो़ड़ तो वहीं ग्रैड C के खिलाड़ीयों को एक करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी।