उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री ने लॉक डाउन में कांटे अपने बच्चे के बाल वीडियो हुआ वायरल
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी द्वारा अपने पुत्र का घर के अंदर बाल काटने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस पर उन्होंने बताया कि बचपन में पिताजी की 24 इंच की हरक्यूलिस साइकिल से कैंची चलाना सीखने के बाद जितनी खुशी मिली थी उतनी ही आज अपने सुपुत्र का बाल काटने से हुई।
उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने घरों में सुरक्षित हैं और स्वस्थ रहें सोशल डिस्टेंस के साथ फिजिकल डिस्टेंस भी ध्यान रखें। उन्होंने यह भी बताया इस माह का उन्होंने पूरा वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दे दिया है पिछले महीने का उन्होंने मुख्यमंत्री के राहत कोष में दे दिया था इस बार मैंने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया। सभी लोग घरों के अंदर रहे और समय-समय पर सोशल और फिजिकल डिस्टेंस का भी पूरा ध्यान रखें। अपनी क्षमता के अनुरूप दूसरों का भी मदद करें और सबका ध्यान रखें।
वहीं समाजसेवी और शिक्षक नेता ज्ञानेंद्र ओझा ने कहा आज हमारा देश और समाज एक कठिन दौर से गुजर रहा है और हम लोग अपने पूरी क्षमता के अनुरूप देश और समाज के लिए खड़े हैं और सदैव आगे बढ़ाने के कार्य करेंगे।