उत्तर भारत के कई राज्यों में आज मनाया गया बसंत पंचमी का त्योहार
उत्तर भारत के कई राज्यों में आज बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है. आज ही के दिन से वसंत ऋतु की शुरूआत होती है. इस दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है. लोग पीले रंग का वस्त्र पहन कर मां सरस्वती की पूजा करते हैं. कुछ लोग बसंत पंचमी को श्री पंचमी भी कहते हैं.
इस दिन लोग खासकर छात्र-छात्रा विद्या की देवी सरस्वती की आराधना करते हैं. बच्चों की शिक्षा प्रारंभ करने या किसी नई कला की शुरुआत के लिए इस दिन को काफी शुभ माना जाता है. श्रद्धालु इस दिन पीले, बसंती या सफेद वस्त्र धारण करते हैं और विद्या की देवी का पूजन करते हैं. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विद्यादायिनी माँ सरस्वती का पूजन ललित कला विभाग डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय मे विधि विधान से पूजन किया गया जिसमें ललित कला विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राजीव नयन प्रोफेसर डॉ सुनीता शर्मा प्रोफेसर डॉ अवधेश मिश्रा प्रिया, अनीता, सुकृति, प्रीति, सचिव, रीना, अभिनव ,सुशील पाल, नेहा पाल, अरुण, विष्णु, रेनू ,नेहा प्रजापति आदि उपस्थित रहे।