बाड़मेर : कार ने बाइक को मारी टक्कर, 1 की मौत
बाड़मेर। सिवाना थाना क्षेत्र के मवड़ी गांव के निकटवर्ती राजमार्ग संख्या 325 पर बुधवार अलसुबह कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार मृतक की शिनाख्त मालाराम (बसु) (28) पुत्र प्रतापराम देवासी निवासी गांव नाल के रूप में हुई है। जो बाइक पर सवार होकर सिवाना की तरफ से मोकलसर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। कार की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तुरंत 108 की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवाना लाया गया, जहां डॉक्टरों ने बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया। सिवाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को राजकीय के अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां बुधवार को परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।