इन भारतीयों को बाहर निकालेगा बांग्लादेश, बांग्लादेशी विदेश मंत्री का ऐलान
नागरिकता संशोधन कानून के चलते भारत में ज़ोरदार विरोध हो रहा है, ऐसे में बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ. एके अब्दुल मोमेन ने भारत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। मोमेन ने रविवार को एक बयान में कहा कि भारतीय मुफ्त का खाना खाने के लिए बांग्लादेश आते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय बांग्लादेश में घुसपैठ कर रहे हैं, जिन्हे जल्द ही देश से बाहर निकाल दिया जाएगा।
बांग्लादेश के विदेश मंत्री अब्दुल मोमेन ने कहा कि, भारत से लोग इसलिए बांग्लादेश में घुस रहे हैं क्योंकि यहां स्थितियां बहुत अच्छी हैं। आर्थिक हालात भी अच्छे हैं। जो लोग यहां आ रहे हैं, उन्हें नौकरियां मिल रही हैं, खासकर गरीबों को मुफ्त में खाना मिल रहा है।’ उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था भारत की अर्थव्यवस्था से कहीं बेहतर है। इसीलिए भारतीय कुछ दलालों की मदद से, अवैध तरीके से बांग्लादेश में रह रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘इन सभी कारणों के चलते भारतीय बांग्लादेश आने के लिए लालायित होते हैं।’ उन्होंने कहा कि ‘वहां कई भारतीयों के लिए नौकरियों की कमी है। शायद इसी वजह से वे यहां आ रहे हैं। कई दलाल और तस्कर भारतीयों को ये लालच दे रहे हैं कि बांग्लादेश में आपको मुफ्त खाना मिलेगा।’
गौरतलब है कि विदेश मंत्री मोमेन ने भारत-बांग्लादेश के बीच रिश्ते मधुर होने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि ‘हमारा रिश्ता पूरी तरह से सामान्य है। बांग्लादेश-भारत के रिश्ते सबसे मधुर और अच्छे दौर में हैं।’ वहीँ, बांग्लादेश से भारत में आए अवैध घुसपैठियों को लेकर उन्होंने कहा कि, ‘भारत सरकार बार-बार दोहरा रही है कि वह किसी को भी बांग्लादेश में नहीं धकेल रही है। हमने भी कहा है कि अगर कोई भी बांग्लादेशी भारत में अवैध तरीके से रह रहा है तो हमें सूचना दीजिए, हम प्रक्रिया का पालन करते हुए उन्हें अपने देश वापस ले आएंगे।’
बता दें कि बीते रविवार ढाका में डॉ. अब्दुल मोमेन ने भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों के साथ मुलाकात की थी। इस बैठक में भारतीयों के बांग्लादेश में अवैध प्रवेश और एनआरसी समेत कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके बाद बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने कहा है कि, बांग्लादेश के नागरिकों को घर लौटने का अधिकार है। लेकिन अगर बाकी देशों के लोग यहां अवैध तरीके से रह रहे हैं तो हम उन्हें भी यहां से निकालेंगे।