बांग्लादेश के नागरिकों को फिर से जारी किया जा रहा भारतीय वीजा
ढाका। बांग्लादेश के ऐसे नागरिक, जिनको भारत पर्यटन के अलावा किसी और कारण से आना हो उनको एयर बबल व्यवस्था के तहत वीजा जारी किया जाएगा। बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग ने बुधवार को यह बयान जारी किया।
17 अक्टूबर को बांग्लादेश विदेश मंत्रालय ने भारत और बांग्लादेश के बीच हवाई सेवा 28 अक्टूबर से चालू करने की घोषणा की थी।
तीन बांग्लादेशी एयरलाइंस बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस, यूएस – बांग्ला एयरलाइंस और नोवो एयर शुरुआत में 28 विमानों का संचालन करेंगे । इसी तरह भारत के एयरलाइंस एयर इंडिया ,विस्तारा ,इंडिगो ,स्पाइसजेट और गो एयर शुरुआती दौर में 28 विमानों का प्रति सप्ताह संचालन करेंगे ।
एयर बबल व्यवस्था के तहत दो देशों के बीच कुछ शर्तों के साथ विमानों का संचालन होता है। जुलाई के बाद से भारत ने कई देशों के साथ ( जैसे अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम फ्रांस और जर्मनी ) इस व्यवस्था के तहत विमानन सेवा शुरू की है ।