बांदा : जानवरों को तालाब में पानी पिलाने गई दो मासूम बच्ची की डूबकर हुई मौत
बांदा जनपद के बबेरू कोतवाली अंतर्गत एक गांव में दो मासूम बच्ची अपने जानवरों को पानी पिलाने तालाब गई हुई थी। तभी पैर फिसलने की वजह से दोनों मासूम बच्ची गहरे पानी में चली गई। जिससे दोनों की ही डूबकर मौत हो गई है। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया।
यह पूरा मामला बबेरु कोतवाली क्षेत्र के थरथुवा गांव का है। जहां पर आरजू पुत्री अनिल कुमार उम्र 8 वर्ष व बीटोला पुत्री सूरजभान उम्र 11 वर्ष, निवासी चरका यह दोनों जानवरों को पानी पिलाने के लिए तलाब पर गई हुई थी। तभी 8 वर्षीय आरजू का पैर फिसल गया । जिसको बचाने के लिए बीटोला देवी ने पकड़ने का प्रयास किया। जिससे बीटोला भी तालाब के गहरे पानी पर चली गई। जिससे दोनों बच्चियों की डूबकर मौत हो गई थी । जैसे ही वहां पर लोगों ने देखा तो परिजनों को इसकी सूचना दि मौके पर पहुंचे परिजनों ने तुरंत दोनों बच्चियों को निकालकर बबेरु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था । जहां पर डाक्टरों ने देखते ही दोनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया, वहीं परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बांदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया हैं।