बाँदा : आधार कार्ड बनवाने के नाम पर की जा रही है वसूली, देने पड़ते हैं 500 रुपये
यूपी के बाँदा में इन दिनों आधार कार्ड के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि प्रदेश और केंद्र सरकार ने आधार कार्ड को पूर्ण मान्यता देते हुए सभी को आधार कार्ड बनवाना सुनिश्चित किया गया था। जिसके बाद से देश की जनता में आधार कार्ड बनवाने की होड़ लग गई। पूरे देश में अभी तक लगभग 75 प्रतिशत आधार कार्ड बन चुके हैं। लेकिन जिनके आधार कार्ड बनना बांकी रह गए थे तो सरकार के द्वारा बैंकों और डांक घरों में आधार कार्ड सेंटर बनाये गए थे । जिनमें लगातार आधार कार्ड बनाये जा रहे हैं। लेकिन इन आधार कार्ड सेंटरों पर खुलेआम भ्रस्टाचार किया जा रहा है।
आधार कार्ड सेंटरों में जनता आधार कार्ड बनवाने के लिए सुबह 4-5 बजे से लाईन लगा लेते हैं। और जब सेंटर खोलते हैं तो वहां के कर्मचारियों के द्वारा कुछ लोगों को ही टोकन दिया जाता है जिसके माध्यम से उनका आधार कार्ड बन पाता है लेकिन बांदा जनपद के कुछ आधार कार्ड सेंटर्स में धन की उगाही की जा रही है। आधार कार्ड बनवाने के नाम पर सेंटर के कर्मचारियों के द्वारा लोगों से ₹500 की राशि मांगी जाती है वही जब मीडिया की टीम के द्वारा आधार कार्ड सेंट्रो में जाकर सच का पता लगाने का प्रयास किया गया तो वहां पर आधार कार्ड बनवाने के लिए लगी भीड़ में लोग एक दूसरे से यह चर्चा कर रहे थे कि आधार कार्ड बनवाने में कितना पैसा लिया जा रहा है तभी लोगों के द्वारा आपस में यह भी बताया गया कि आधार कार्ड सेंटर में तुरंत आधार कार्ड बनवाने के लिए ₹500 की धनराशि देनी पड़ रही है यदि ₹500 दे दिए जाते हैं तो आपको आधार कार्ड तुरंत बंद कर मिल जाएगा अन्यथा घंटों लाइन पर लगकर आधार कार्ड बनवाने की मशक्कत करनी पड़ती है।