बाँदा : पुलिस की कार्यशैली पर लगा सवालिया निशान, एसटीएफ ने किया गांजा तस्करी का भंडाफोड़
यूपी के बाँदा में कई दिनों से चल रहे गांजा तस्करी का आज लखनऊ एसटीएफ ने खुलासा किया है।अगर बात करें लखनऊ एसटीएफ की टीम के द्वारा की गई छापेमारी की तो कहीं न कहीं इस बड़ी कार्यवाही से बाँदा पुलिस की कार्य शैली पर सवालिया निशान खड़ा करती है। लखनऊ एसटीएफ ने मुखबिर खास की सूचना पर बाँदा पहुच कर गांजा की बड़े पैमाने पर तस्करी करने वाले गिरोह को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से तलासी के दौरान 200 किलोग्राम सूखा गांजा बरामद किया है। वहीं पुलिस के द्वारा पकड़े गए तस्करों से लगातार पूछताछ जारी है।
आपको बता दें कि पूरा मामला बाँदा जनपद का है जहां आज लखनऊ से आई एसटीएफ टीम के द्वारा 200 किलोग्राम गांजा पकड़ा गया है। लखनऊ एसटीएफ ने प्रेसनोट जारी करते हुए बताया कि हम लोगों को कई दिनों से यह सूचना मिल रही थी कि बाँदा जनपद व उसके आसपास के क्षेत्र में बड़ी मात्रा में गांजे की तस्करी की जा रही है। जिसके चलते आज हम मुखबिर के द्वारा सूचना देते हुए बताया गया कि उड़ीसा से भारी मात्रा में आज गांजा बाँदा लाया जा रहा है। लखनऊ एसटीएफ के द्वारा तत्काल संबंधित जनपद को इसकी जानकारी दी गई और फिर बाँदा पुलिस व लखनऊ एसटीएफ ने सयुक्त टीम बना कर शहर के नवाब टैंक के पास खड़े एक डीसीएम ट्रक की तलासी ली गई जिसमें तलासी के दौरान 200 किलोग्राम सूखा गांजा बरामद किया गया। तत्काल पुलिस ने पूरे गांजे सहित अभियुक्त व उपयोग में लाये गए ट्रक को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी। वहीं जनपद में गांजे की इतनी बड़ी खेप पकड़े जाने पर बाँदा पुलिस अपनी पीठ थपथपाने में लगी है । जबकि लखनऊ एसटीएफ ने बाँदा पुलिस की कार्यशैली को आइना दिखाते हुए इतनी बड़ी तस्करी का भंडाफोड़ करने का काम किया है।