बाँदा : शिक्षण संबंधी विसंगतियों को लेकर डीएलएड के छात्रों ने सौंपा ज्ञापन…

यूपी के बाँदा में आज डीएलएड के छात्रों के द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पहुच कर प्रदर्शन किया और अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। जानकारी देते हुए छात्रों ने बताया कि देश में कोरोना महामारी के बाद सभी शिक्षण संस्थाओं व अन्य संस्थानों को बंद कर दिया था। जिसके बाद सरकार के द्वारा सभी शिक्षण संस्थानों को आदेशित किया गया था कि सभी प्रशिक्षु लोगों को बिना परीक्षा के ही उत्तीर्ण करते हुए आगे प्रमोट कर दिया जाएगा जिसको लेकर ऐसा हुआ भी लेकिन हमारे डीएलएड के प्रशिक्षण में कुछ छात्रों की एक विषय में बैक लगी हुई थी जिसका उन्हें पेपर देना पड़ रहा है जबकि उनके लिए भी कोरोना कॉल है तो उन्हें भी बिना पेपर के ही प्रमोट किया जाना चाहिए था और इसके अलावा जो छात्र फाइनल सेमेस्टर में थे उनको भी प्रमोट करना चाहिए था लेकिन शासन के द्वारा ऐसा कुछ नहीं किया गया जिसके चलते हमारे जैसे लगभग 90,000 छात्रों का भविष्य खतरे में है इसी के चलते अभी हाल ही में एक छात्र ने तंग आकर आत्महत्या भी कर ली थी इन्हीं सारी समस्याओं को लेकर आज लोगों के द्वारा जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपते हुए मुख्यमंत्री को अपनी व्यथा बताने का काम किया गया है।

Related Articles

Back to top button