बोल्सोनारो की कोरोना टीके की डिलिवरी को लेकर मोदी से गुहार

मैक्सिको, ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वह भारत में उत्पादित होने वाले एस्ट्राजेनेका कोविड-19 टीके की 20 लाख खुराकों की आपूर्ति में तेजी लाने में मदद करें।


संवाद सूत्र की ओर से प्राप्त खबर में श्री बोल्सोनारो ने कहा,“ बिना भारत के टीकाकरण प्रोग्राम को खतरे में डाले ब्राजील के राष्ट्रीय टीकाकरण प्रोग्राम को तेजी से लागू करने के लिए 20 लाख खुराकों की आपूर्ति की हम उम्मीद करते हैं। इस टीके का उत्पादन भारत के सीरम इंस्टीच्यूट की ओर से किया जा रहा है जिसकी आपूर्ति ब्राजील को होनी है।”

ये भी पढ़े –पेट्रोल-डीजल चालकों के लिए अच्छी खबर, जाने कीमतों में क्या हुआ बदलाव


ब्राजील के विदेश मंत्रालय के मुताबिक देश काे एस्ट्राजेनेका/ ऑक्सफोर्ड कोरोना टीके की 20 लाख खुराक जनवरी में मिलने की उम्मीद है। इस टीके का नाम कोविशिल्ड है जिसका उत्पादन सीरम इंस्टीच्यूट कर रहा है।

Related Articles

Back to top button