बलरामपुर :रेप पीड़िता के आत्मा की शांति हेतु लोगो ने निकाला कैंडल मार्च, सरकार को कहा “चूड़ी बेचो”
उत्तर प्रदेश में इन दिनों हत्या और बलात्कार की बाढ़ सी आ गई है। एक चिता की राख ठंडी नहीं होने पाती है कि दूसरा मामला प्रकाश में आ जाता है । सभी मामलों में सरकार और पुलिस के कदम पर सवाल उठ रहे हैं । उत्तर प्रदेश पुलिस जितनी हो सकती है उतनी ही सरकार के सुशासन की पोल खोल रही है । अभी हाथरस में हुए कांड के चलते लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ था की बलरामपुर कांड आ धमका । बलरामपुर की तकरीर पीता की आत्मा की शांति हेतु कल देर रात समाजवादी पार्टी की जिला महिला महासचिव गुंजन सिंह के द्वारा अमेठी कस्बे में सैकड़ों लोगों को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया । जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार को महिला विरोधी बताया गया सरकार के तानाशाही रवैया को लेकर विपक्षी पार्टियां लगातार हमलावर है । गुंजन सिंह ने कहा की सरकार और अपराधियों का गठबंधन सा लगता है प्रदेश में लगातार बेतहाशा अपराध बढ़ रहे हैं। सरकार लगाम नहीं लगा पा रही है । ऐसे में अपराधियों को खुलेआम फांसी की सजा दी जाए चौराहे पर लटकाया जाए तभी अपराधियों में खौफ दिखाई पड़ेगा । अन्यथा ऐसे ही अपराध पर अपराध होते रहेंगे। इसी के साथ उन्होंने अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब वह विपक्ष में थी तब उन्होंने यूपीए सरकार को चूड़ी भेजने का काम किया था । इसलिए आज हम लोग भी उनके लिए चूड़ी लेकर आए हैं । लगातार महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं कहां हैं स्मृति और कहां है मेनका गांधी ? जब इनकी सरकार नहीं थी तब यह लोग बहुत ही महिलाओं की हितैषी बन रही थी । अपनी आवाज बुलंद कर रही थी । लेकिन आज यह लोग चुप क्यों है क्या यह लोग एक ट्वीट कर संवेदना नहीं कर सकती हैं।
रिपोर्टर – दिलीप यादव