बलिया: राजनाथ सिंह की रैली में लगे अखिलेश यादव ज़िंदाबाद के नारे, जानिए ये बड़ी वजह

राजनाथ सिंह की रैली में नौजवानों ने किया सेना भर्ती पर सवाल, तभी एक युवक ने लगाया अखिलेश जिंदाबाद का नारा  

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद सभी पार्टियां चौथे व पांचवे चरण के मतदान में जुटी हुई हैं. वहीं इन दिनों अपनी पार्टी को सत्ता में लाने के लिए सभी बड़े व छोटे नेता जमकर प्रचार- प्रसार कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज बलिया में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे. जहां उनकी रैली में कुछ युवकों ने हंगामा कर दिया. पहले तो रक्षामंत्री ने युवकों को कोरोना दलील देकर समझाने की कोशिश की, लेकिन नहीं मानने पर यह भी कहा कि राजनीति से बात बिगड़ जाती है. इस दौरान युवक ने अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाए तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़ लिया, हालांकि हालांकि, राजनाथ सिंह ने मंच से उसे छोड़ देने की अपील की थी. कार्यकर्ताओं के छोड़ने के बाद युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.

राजनाथ सिंह की रैली में लगे अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे

बलिया के बंशी बाजार में आयोजित एक चुनावी जनसभा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मोदी और योगी सरकार के कामकाज की तारीफ कर रहे थे. तभी कुछ युवकों ने उनके भाषण में बाधा पहुंचाते हुए दावा किया कि 3 साल से सेना की भर्ती पर रोक लगी हुई है. हालांकि इसके जवाब में राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रक्रिया जारी है. जव वह नहीं माने तो राजनाथ सिंह ने कहा कि नेतागिरी से बात बिगड़ सकती है.

पूरी दुनिया भरता की कर रही तारीफ

रक्षामंत्री ने कहा, ”मैं समस्या को जानता हूं. कोरोना महामारी की वजह से ऐसा हुआ. पहली बार जब हम इस तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं. पूरी दुनिया भारत की सराहना कर रही है. तारीफ कर रही है, जिस तरह नरेंद्र मोदी ने इस हालात में काम किया.’ इसके बाद जब रक्षामंत्री का भाषण खत्म होने वाला था, एक शख्स ने नारा लगाया, ‘गरीबों के मसीहा, अखिलेश यादव जिंदाबाद.’ इस नारे में बाद जब भाजपा कार्यकर्ता जब उस युवक की तरफ बढे तो मंच से राजनाथ सिंह ने उसे छोड़ देने को कहा. डीएसपी राजेश तिवारी ने कहा कि आरोपी शख्स की पहचान अंगद यादव के रूप में हुई है. उसे हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है.

Related Articles

Back to top button