बलिया :4 लोगों ने किया महिला से सामूहिक दुष्कर्म..

बलिया –रेवती थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला से 4 लोगों द्वारा सामूहिक बलात्कार करने का मामला सामने आया है । पीड़ित महिला द्वारा दिलीप कुमार साह पुत्र राजेंद्र साह उम्र 23 वर्ष करण छपरा, सीताराम कुम्हार पुत्र सुधन कुम्हार समूही जिनका उम्र 45 वर्ष अभिषेक पांडेय पुत्र बिहारी पांडे रेवती, और लक्ष्मण पांडेय पुत्र बलिराम पांडेय नैना के रहने वाले, के ऊपर लगाया गया है। पीड़िता ने बताया कि मेरे पति शराब पीते हैं जिसकी वजह से अक्सर मुझे मारते पीटते थे जिनका शिकायत हम अपने भाई से करते रहे। वही के मेरे मायके के ही दिलीप साह के मेरे घर आने जाने से जान पहचान थी।
बताया कि मेरे जान पहचान सीताराम कुम्हार से है जिनका जान-पहचान रेवती थाने में है जिससे हम कह कर आपकी मदद करा सकते हैं। यह कहकर 4 लोग मेरे घर आए और अकेली देखकर हमारे साथ गलत काम करने लगे। मुझे मना करने के बाद वह नंगी अवस्था में वीडियो और फोटो बना लिए और धमकाते हुए बोले कि किसी को बताओगे तो यह वीडियो और फोटो वायरल हो जाएगा और बार-बार मेरे साथ बलात्कार करने लगे। मैं दिलीप कुमार के सामने हाथ जोड़कर विनती की फिर भी इन चारों लोगों को तरस नहीं आयी तो यह पूरी घटना हमने राजेश पांडेय और मदन पासवान से बताया तो इसके बाद फेसबुक पर मेरे भाई के नाम से फर्जी आईडी बनाकर सभी फोटो और वीडियो वायरल कर दिए।