बल्लभगढ़ : नितिका मर्डर केस पर मचा बवाल, पीड़िता के परिवार ने लगाई इन्साफ की गुहार, दिल्ली-मथुरा हाईवे को किया जाम
हरियाणा : बल्लभगढ़ (Ballabhgarh) में सरेआम छात्रा की हत्या के मामले में अब बवाल मच गया है। पीड़ित का परिवार सड़क पर बैठ गया है। इस वारदात को लेकर लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। पुलिस ने भले ही मुख्य आरोपी तौसिफ समेत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन लोगों की नाराजगी अभी तक बरकरार है। धरने पर बैठा पीड़ित परिवार लगातार इंसाफ की मांग कर रहा है। परिवार ने दिल्ली-मथुरा हाईवे को जाम कर दिया है।
परिवार का कहना है कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हैं कि अगर यूपी में अपराधियों का एनकाउंटर हो सकता है तो हरियाणा में क्यों नहीं हो सकता है। हम हमेशा बीजेपी (BJP) के साथ खड़े रहे हैं, लेकिन आज हमारे साथ कोई भी नहीं है। इस मामले पर न तो अभी तक बीजेपी वाले सामने आएं और न ही कांग्रेस (Congress) या बीएसपी वाले।
निकिता के परिवार का कहना है कि यह लड़का कई साल से निकिता को तंग कर रहा था। हमने 2018 में इसके खिलाफ एफआईआर (FIR) भी दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद लड़के के घरवालों ने हाथ-पैर भी जोड़े थे तब हमने भी सोचा और मामला वापस ले लिया था।