बहराइच गलत तरीके से चढ़ाया प्लास्टर, काटना पड़ा बच्ची का पैर
प्राइवेट क्लीनिक का कारनामा पीड़ित के पिता ने डीएम से लगाई इंसाफ की गुहार, डीएम ने सीएमओ को जांच कराकर कार्यवाही करने के दिए आदेश
बहराइच के थाना मोतीपुर इलाके के दौलतपुर निवासी 10 वर्षीय रजनी गुप्ता को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी थी इस हादसे में जिम्मी गुप्ता का दाया पैर टूट गया था आनन-फानन में परिजनों द्वारा निकटतम क्लीनिक पर उसे ले जाया गया जहां उसके पैर पर वहा क्लीनिक के डॉक्टर राकेश यादव द्वारा गलत तरीके से प्लास्टर चढ़ा दिया गया.
गलत तरीके से प्लास्टर बनने के कारण बच्ची के पैर में इंफेक्शन हो गया परिजनों द्वारा जब बच्ची को पड़ोसी जनपद लखीमपुर ले जाया गया तो बच्ची के पैर में इंफेक्शन बढ़ जाने के कारण उसका पैर काटना पड़ा परिजनों का कहना है कि स्थानीय डॉक्टर राकेश यादव द्वारा उनसे इलाज के नाम परदल डेढ़ लाख रुपए ले लिया गया जिसकी शिकायत लेकर हाथों से पीड़ित रिम्मी गुप्ता का पिता अरविंद गुप्ता अधिकारियों के दर के चक्कर काट रहा है बावजूद उसे अभी तक है बावजूद उसे अभी तक इंसाफ नहीं मिल सका. हालांकि डीएम ने इस संबंध में सीएमओ को जांच करा कर कार्यवाही करने का आदेश दिया है अब पीड़ित को इंसाफ कब मिल पाता है या मिल पाता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.