लॉक डाउन में जनता की सेवा की वजह से सब इंस्पेक्टर ने कैंसिल की शादी
- जनपद बहराइच के नानपारा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर ने सिर्फ इस वजह से अपनी शादी को केंसल कर दी ताकि कोरोना फैलने के डर से लगे लाकडाउन के दौरान डियूटी कर जनता की सेवा कर सके,, हालांकि दोनों पक्ष के परिजन शोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखने की बात करते हुए शादी निपटाना चाहते थे और इसी इरादे से 25 अप्रेल का दिन तारीख तय कर शादी का कार्ड भी बांटा जा चुका था लेकिन इसके बावजूद बहराइच के नानपारा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर शशि कुमार राणा ने सख्ती से मना करते हुए शादी करने से इनकार कर दिया,, शशि द्वारा इनकार किये जाने के बाद दोनों पक्षों में मायूसी का माहौल फैला हुआ है हालांकि वहीं सब इंस्पेक्टर के इस फैसले का कई लोग स्वागत भी कर रहे हैं।
लखनऊ के निवासी शशि कुमार राणा जनपद बहराइच के नानपारा कोतवाली में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं सब इंस्पेक्टर शशि कुमार राणा की शादी 25 अप्रेल को लखनऊ निवासी मंजू के साथ होनी थी लिहाजा घर वालों ने शादी को लेकर सभी तैयारियां भी कर ली थीं शादी के कार्ड भी छपवाए जा चुके थे,, यही नही कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री की अपील का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखते हुए चुनिंदा लोगों के बीच ही शादी करने की बात तय की गई थी,, लेकिन प्रधानमंत्री द्वारा 3 मई तक लाकडाउन बढ़ाने की अपील के बाद सब इंस्पेक्टर ने शादी को केंसल कर दिया।
शशि कुमार राणा ने बताया मैं पुलिस विभाग में तैनात हूँ और इस समय लाकडाउन लगाया गया है लिहाजा जनहित में फैसला लेते हुए हमने शादी को केंसल कर दी है अब जब सबकुछ नार्मल हो जाएगा तब शादी की तारीख तय करेंगे,,सब इंस्पेक्टर शशि कुमार राणा के इस फैसले को जानने वाले लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं।