बागपत पुलिस लाइन में जरूरतमंदों के लिए बनाए जा रहे हैं मास्क, 10,000 मास्क बनाने का किया जिम्मा
भारत में तेजी से कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। वहीं भारत सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन किया हुआ है। इस लॉक डाउन से गरीबों को ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे लोग जो दिहाड़ी मजदूर हैं, यह लोग हर दिन कमाते थे और गुजारा करते थे। लेकिन लॉक डाउन हो जाने से ऐसे लोगो को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इन लोगों के पास मास्क तक नहीं है। वहीं अब ऐसे लोगों के लिए बागपत पुलिस ने हाथ आगे बढ़ाया है।
बता दें कि बागपत पुलिस ने जरूरतमंद लोगों के लिए 10000 मास्क बनाने का जिम्मा लेकर मास्क बनवाने का काम भी शुरू कर दिया है। दरअसल पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेंद्र यादव ने पुलिस लाइन में प्राइवेट टेलर लगाकर मास्क बनाने का काम शुरू कर दिया है। एसपी के मुताबिक यह मास्क ऐसे लोगों को के लिए बनवाए जा रहे हैं जो लोग लॉक डाउन के दौरान मास्क नहीं खरीद पा रहे हैं। ऐसे लोगो के लिए 10 हजार की संख्या में मास्क बनाये जा रहे है। यह मास्क गंदा होने पर धोकर इस्तेमाल में लाये जा सकते है।