बाबा रामदेव ने यूँ पाकिस्तान को कराया शीर्षासन!

15 अगस्त को आज़ादी के साथ रक्षा बंधन का त्यौहार भारत में ज़ोरों-शोरों से मनाया जा रहा था। खुशियों का यही माहौल पतंजलि योगपीठ में भी देखा गया जब बाबा रामदेव ने वहां ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद सभी को सम्बोधित करते हुए बाबा रामदेव पाकिस्तान पर भी बरस पड़े। उन्होंने कहा कि पाक एक नापाक देश की तरह काम कर रहा है, हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि सीमापार बैठे लोगों को सद्बुद्धि आए। रामदेव ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को नसीहत देते हुए कहा कि वो भारत के साथ उलझने की बजाय अपने देश की हालत सुधारें। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में लोगों की हालत बहुत बुरी है। ऐसे में पाकिस्तान को भारत के साथ ओछी हरकत करने के बजाय अपने नागरिकों की दशा सुधारनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इमरान खान और पाकिस्तान पूरी तरह से दीवालिया हो चुके हैं, वह भारत से न भिड़कर अपनी बदहाली को ठीक करें।

इसी के साथ उन्होंने आर्टिकल 370 हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को शुभकामनाएं दी और कहा कि केंद्र शासित प्रदेश बनने से वहां तरक्की होगी और घाटी के लोगों में खुशहाली आएगी। इसके अलावा उन्होंने वहां मौजूद कई बहनो से राखी बंधवाई और उनकी रक्षा का वचन दिया। एक बहन द्वारा देशभक्ति का अर्थ पूछने पर बाबा रामदेव ने कहा कि न्यूनतम साधनों का उपयोग करते हुए अपना सर्वस्व भारत माता पर न्योछावर कर देना ही देशभक्ति है।

Related Articles

Back to top button