डीडीयू में आज दो पालियों में होगी बीए-एमए की प्रवेश परीक्षा, स्नातक में 2437 सीटों पर 11,475 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
गोरखपुरः दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 26 अगस्त से शुरू हो चुकी है. आज यानी रविवार को पहली पाली में बीए की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है. वहीं दूसरी पाली में एमए हिन्दी में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन होगा. विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाएं 26 अगस्त से शुरू होकर 10 सितंबर और परास्नातक की प्रवेश परीक्षाएं 14 सितंबर तक चलेंगी.
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए रविवार को विश्वविद्यालय कैंपस सहित 10 केंद्रों पर बीए की प्रवेश परीक्षा का है. सुबह 9-11 बजे तक आयोजित बीए की प्रवेश परीक्षा की कुल 2437 सीटों के लिए 11475 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे. जबकि दोपहर की पाली में एमए हिंदी की प्रवेश का आयोजन होगा. कुशीनगर से आए कृष्णधारी विश्वकर्मा ने बताया कि वे बीए की प्रवेश परीक्षा देने के लिए आए हैं. उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा की अच्छे से तैयारी किए हैं. उम्मीद है कि परीक्षा पास कर लेंगे. देवरिया से आईं प्रीति पटेल ने बताया कि उन्होंने बीए की प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी की है. उन्हें उम्मीद है कि उनका पेपर अच्छा होगा.