दोस्ती के बाद प्यार तो लड़की ने तोड़ी मजहब की दीवार, प्यार के आगे बौनी पड़ गई धर्म की दीवार, मंदिर में लिए सात फेरे*
दोस्ती के बाद प्यार तो लड़की ने तोड़ी मजहब की दीवार, प्यार के आगे बौनी पड़ गई धर्म की दीवार, मंदिर में लिए सात फेरे*
*आज़मगढ़*
*दोस्ती के बाद प्यार तो लड़की ने तोड़ी मजहब की दीवार, प्यार के आगे बौनी पड़ गई धर्म की दीवार, मंदिर में लिए सात फेरे*
Anchor :-आज़मगढ़ के अतरौलिया क्षेत्र के खानपुर फतेह निवासी सूरज पुत्र जोखू को 2 वर्ष पहले हैदरपुर खास गांव की एक मुस्लिम लड़की मोमिन खातून पुत्री वलीजान से प्यार हो गया। धीरे धीरे प्यार परवान चढ़ने लगा तो लोग एक दूसरे से छुप छुप कर मिलने लगे, आखिरकार प्रेमी जोड़े सूरज ने धर्म की दीवार को तोड़कर मुस्लिम लड़की को अपना बनाने की जिद ठान ली और हिंदू रीति रिवाज के अनुसार आज सुक्रवार को स्थानीय सम्मो माता मंदिर में दोनों ने शादी कर ली। यह शादी लोगों के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है। सूरज ने बताया कि यह शादी परिवार वालों के रजामंदी से हो रही है इसमें किसी भी प्रकार का कोई दबाव नहीं है। दोनों लोग शादी के लिए राजी हैं। वही मुस्लिम लड़की मोमिन ने बताया कि कोई दबाव नहीं है हम लोग एक दूसरे से 2 वर्ष से प्रेम कर रहे थे और आज शादी कर लिए इसमें किसी प्रकार का परिजनों का कोई भी दबाव नहीं है, जाति धर्म और मजहब की दीवार तोड़कर हम लोग शादी करके खुश रहना चाहते है।