Azamgarh Byelection: धर्मेंद्र यादव ने EVM बदलने का लगाया आरोप, प्रशासन से हुई नोकझोंक
उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ लोकसभा सीट पर रविवार को मतगणना जारी है. इसे लेकर सुबह से ही यहां गहमागहमी बनी हुई है.
Azamgarh Byelection. उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ लोकसभा सीट पर रविवार को मतगणना जारी है. इसे लेकर सुबह से ही यहां गहमागहमी बनी हुई है. इस बीच इस सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव की प्रशासनिक अधिकारियों से तकरार हो गई.
पुलिस के बीच हुई तकरार
धर्मेंद्र यादव का आरोप है कि उन्हें काउंटिंग स्थल से अंदर जाने पर रोका गया. इस कारण वहां पर पुलिस अधिकारी और सपा नेता के बीच करीब पांच मिनट तक नोकझोंक होती रही है. इस दौरान धर्मेंद्र यादव ने प्रशासन पर ईवीएम बदलने का आरोप लगाया. हालांकि इसके बाद उन्हें स्ट्रॉन्ग रूप में जाने की इजाजत दे दी गई.
ईवीएम बदलने का लगाया आरोप
दरअसल, धर्मेंद्र यादव स्ट्रांग रूम के अंदर जाना चाहते थे, जिस पर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया. पुलिसकर्मियों का कहना था कि स्ट्रांग रूम में जाने के लिए डीएम की इजाजत लेनी होगी. इस पर धर्मेंद्र यादव भड़क गए. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम में ईवीएम बदले जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव को लेकर आज सीएम योगी करेंगे जनसभा
ये भी पढ़ें-कांग्रेस रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए नहीं उतारेगी प्रत्याशी, जानें क्यों
UP Loksabha Byelection Results