आजमगढ़, पुलिस एनकाउंटर में डॉन के पैर में लगी गोली, जानें क्या है पूरा मामला
15 मई को मामूली विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या 1 दिन पूर्व 3 साथी गिरफ्तार
आजमगढ़: आजमगढ़ जनपद की अतरौलिया थाना पुलिस ने आज गुडलक सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी अंकुल यादव उर्फ डॉन उम्र 24 साल को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। अंकुल यादव के बाएं पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉन को जिला अस्पताल के लिए भेजा गया। बता दें कि अतरौलिया थाना क्षेत्र में हुई गुडलक सिंह हत्याकांड में गुडलक सिंह को अंकुल यादव द्वारा ही गोली मारी गई थी। जानकारी के अनुसार अतरौलिया थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की गुडलक सिंह हत्याकांड का आरोपी अचलीपुर बाईपास हाईवे से गुजरने वाला है।
Read More-युवक की गोली मारकर हत्या, हत्या का कारण जानकर होंगे हैरान
गोली मारकर कर दी थी हत्या- Crime News
मुखबिर मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मुस्तैद हो गई।पुलिस द्वारा आ रही है अज्ञात मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखते उक्त बदमाश पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने लगा। आत्म रक्षार्थ पुलिस द्वारा चलाई गई गोली में बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान पता चला कि यह बदमाश थाना अतरौलिया के मंडोही गांव निवासी अंकुल यादव उर्फ डॉन पुत्र चंद्रधारी है जिसने 15 मई की रात भदौरा गांव के गुडलक सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
Read More- बुलंदशहर : दिनदहाड़े डॉक्टर की गोलियां बरसा कर हत्या