आज़मगढ़: नाना के इलाज में बॉटल स्टैंड बनी मासूम
आज़मगढ़ में जिसने भी मासूम नैना को बॉटल स्टैंड बने देखा तो देखते ही रह गए और स्वास्थ्य विभाग को कोसते रहे। आजमगढ़ थाना जहानागंज क्षेत्र के ग्राम बड़उसा बुजुर्ग के रहने वाले दशरथ सिंह उम्र 60 वर्ष पुत्र स्वर्गीय हरिनारायण सिंह, किरण सिंह उम्र 35 वर्ष पत्नी सुनील सिंह का उनके पड़ोसी से 3 साल से भूमि विवाद चल रहा है जिसका मुकदमा दीवानी न्यायालय में विचाराधीन है विवादित भूमि में ही मंदिर है घायल की पुत्री किरण सिंह ने बताया कि पड़ोसी द्वारा मंदिर में तोड़फोड़ की जा रही थी जब मना किया गया तब पड़ोसी और उनके परिवारजन पिता को लाठी-डंडों से मारना शुरू कर दिया उनकी चीख-पुकार सुन बचाने गई तो उन लोगों ने मुझे भी लाठी-डंडों से मारकर घायल कर दिया घायलों को स्वजनों ने 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर दशरथ सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है। माता और नाना के साथ आई मासूम नैना उम्र 6 वर्ष के हाथों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा बॉटल पकड़ा स्टैंड बना दिया गया और जब वहां पर मौजूद लोक स्वास्थ्य विभाग को कोसने लगे आप उस मासूम को देखने भीड़ इकट्ठी होने लगी तो आनन-फानन में वहां पर तैनात कर्मचारियों ने बॉटल स्टैंड का प्रबंध किया।