मुख्यमंत्री बनने का सपना देखने पर खत्म हुई आजम खान की राजनीति: जेपीएस राठौर
रामपुर की राजनीति में अतीत हुए आजम खान: जेपीएस राठौर
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने मिशन 80 को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं फिलहाल भाजपा के दिग्गज केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के बाद किए गए कार्यों का बखान करने में लगे और जनता को 2024 के लिए भाजपा के साथ जोड़ने का लक्ष्य लेकर लगातार जनता के बीच जाकर उनसे रूबरू होकर भाजपा की नीतियों और विकास कार्य का गुणगान कर रहे हैं इसको लेकर आज उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भाजपा के दिग्गज मंत्री ,सांसद और विधायकों ने जनसभा के माध्यम से लोगों को संबोधित करते हुए 2024 में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनकर एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने की पेशकश रखी है फिलहाल भारतीय जनता पार्टी जिस तरह से संगठनात्मक रुख अपनाते हुए जगह-जगह लोगों के बीच पहुंचकर जनसंवाद कर रही है जो विपक्ष की चिंता को बढ़ा सकता है जिसको लेकर विपक्ष भी छोटे-छोटे दलों के साथ मिलकर 2024 की तैयारियों में जुटा हुआ है फिलहाल अब देखना दिलचस्प होगा कि 24 की लड़ाई में जनता किसके सर पर ताज और किस का सूपड़ा साफ करके दिखाएगी।
भाजपा के मंत्री जेपीएस राठौर से जब मीडिया ने आजम खान को लेकर सवाल पूछा तब उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा आजम खान रामपुर की राजनीति का अतीत हो चुके हैं।
मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा, आजम खान ने यहां पर रामपुर को एक गलत दिशा देने का काम किया है रामपुर के नौजवानों को भटकाने का काम किया है किसानों को भटकाने का काम किया है आज रामपुर का नौजवान जागृत हो चुका है शिक्षा पर ध्यान दे रहा है अपने रोजगार पर ध्यान दे रहा है वह कहते थे कि यहां पर नौजवान दरी नहीं बिछाएगा आज नौजवानों के शोरूम खुल रहे हैं नौजवान रोजगार में लग गया है नौजवान पढ़ लिख रहा है नौजवान आगे बढ़ रहा है आजम खान एक अतीत हो चुके हैं,,
उन्होंने कहा मैं कह चुका हूं आजम खान राजनीति में अतीत हो चुके हैं।
आजम खान की राजनीति फ्यूचर में क्या होगी के सवाल पर जेपीएस राठौर ने तंज कसते हुए कहा आजम खान, जो समाजवादी पार्टी में एक बार मुख्यमंत्री बनने का सपना देख लेगा उसकी राजनीति खत्म हो जाएगी चाहे वह अखिलेश जी के चाचा खास हों उनकी दशा क्या उन्होंने कर दी, चाहे चाचा जान हो उनकी भी दशा यही कर दी। जो एक
बार मुख्यमंत्री बनने का सपना समाजवादी पार्टी में देख लेगा, उसका हश्र यही होगा वह अतीत हो चुके हैं अब उनकी कोई भविष्य की राजनीति बची नहीं है।
आजम खान के मुख्यमंत्री बनने के सपने पर पूछे गए सवाल पर जेपीएस राठौर ने कहा देखा नहीं सबको पता है इसीलिए चाचा जान को उन्होंने अलग हटाया चाचा खास थे सैफई वाले उनको भी हटाने का काम किया समाजवादी पार्टी में रहते हुए कोई मुख्यमंत्री बनने का सपना देख ले, सपना जो देखेगा वह खत्म हो जाएगा,
उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कांग्रेस में रहते हुए कोई प्रधानमंत्री बनने का सपना देख लेगा जो सपना देख रहे हैं कांग्रेस ने उनका सफाया करने का काम किया है भारतीय जनता पार्टी है जिसमें हमारा बूथ का अध्यक्ष नीचे का कार्यकर्ता भी कोई सामान्य व्यक्ति भी प्रधानमंत्री ,मुख्यमंत्री बनने का सपना देख सकता है और वह सपने को पूरा भी कर सकता है।
समाजवादी पार्टी में आजम खान के कारण फूट पढ़ती है क्या पूछें गए सवाल पर जेपीएस राठौर ने कहा वह भी एक कारण है निश्चित रूप से करण है तो इसलिए ही वहां पर सब सामंजस्य नहीं बैठ पा रहा है उन्होंने कहा सपना नहीं देखना चाहिए पहले उन्हें बात करनी चाहिए कि हमें सपना देखने का अधिकार है कि नहीं और अगर अधिकार नहीं है तो क्यों देख रहे हैं सपना, उन्होंने कहा यहां भारतीय जनता पार्टी में हम सबको प्रधानमंत्री बनने का सपना देखना है मुख्यमंत्री बनने का सपना देखना मंत्री बनने का सपना देखना सब लोग सपने देखते भी हैं एक कार्यकर्ता का सपना पूरा भी होता है।
सपा शासनकाल के दौरान रामपुर में रहे एसपी राजेंद्र प्रसाद पांडे का जिक्र करते हुए जेपीएस राठौर ने कहा उन्होंने मंच से कहा था आजम खान जी इतने अच्छे नेता हैं जिनके खिलाफ किसी व्यक्ति को चुनाव ही नहीं लड़ना चाहिए उनको निर्विरोध निर्वाचित हो जाना चाहिए मंच से कहा था आज वह पुलिस के लिए कुछ भी कहें तो पुलिस यह तो नहीं कह सकती, योगी जी का राज है यहां के एसपी यह नहीं कह सकते कि आजम खान के खिलाफ किसी को चुनाव नहीं लड़ना चाहिए वर्तमान के समय में कोई पुलिस का दरोगा सिपाही नहीं कह सकता, हम लोकतांत्रिक व्यवस्था वाले लोग हैं लोकतांत्रिक व्यवस्था यहां पर रहेगी उस समय में पुलिस अधीक्षक अधिकारी उनकी चापलूसी करते थे इस तरह के बयान देते थे तो उनको उस समय की पुलिस पसंद आती थी आज की पुलिस पसंद नहीं आएगी।
प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा 2024 में रामपुर हम फिर से जीतेंगे और माननीय नरेंद्र मोदी जी हैट्रिक लगाएंगे 2014- 19, और 24 में फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे।