आजम खान की आज होगी CBI कोर्ट में पेशी, कड़ी सुरक्षा में लखनऊ रवाना
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के जल निगम भर्ती घोटाले में सीबीआई कोर्ट (CBI Court) में सोमवार को रामपुर से सपा सांसद आज़म खान को व्यक्तिगत रूप से एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया जाएगा. पेशी के बाद उन्हें शाम तक सीतापुर जेल वापस लाया जाएगा. सीतापुर के जेल अधीक्षक ने बताया कि सांसद आजम की लखनऊ सीबीआई कोर्ट में पेशी है. उन्हें सुबह 9:02 बजे लखनऊ के लिए निकले हैं. सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि सपा सांसद को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ लखनऊ भेजा गया है.
एसआईटी के वरिष्ठ लोक अभियोजक ओम प्रकाश राय के मुताबिक 19 जुलाई, 2021 को इस मामले में सपा सांसद आजम खान को जरिए वीडियो कान्फ्रेंसिंग न्यायिक हिरासत में लिया गया था. 25 अप्रैल, 2018 को इस मामले की एफआईआर लखनऊ की एसआईटी थाने में निरीक्षक अटल बिहारी ने दर्ज कराई थी. जिसमें आजम खान के साथ ही तत्कालीन ओएसडी सैय्यद आफाक अहमद, नगर विकास उप्र शासन के तत्कालीन सचिव श्रीप्रकाश सिंह, उप्र जलनिगम के तत्कालीन प्रबंध निदेशक प्रेम प्रकाश आसूदानी व तत्कालीन मुख्य अभियंता अनिल कुमार खरे तथा भर्ती प्रक्रिया मे शामिल अन्य को नामजद किया गया था.
बता दें कि अखिलेश यादव की सरकार में जल निगम में 122 सहायक अभियंता, 853 अवर अभियंता, 335 क्लर्क, 32 आशुलिपिक समेत कुल 1300 पदों पर भर्तियों में घोटाले का आरोप लगा था. सरकार इस मामले में 122 अभियंताओं को बर्ख़ास्त कर चुकी है. योगी आदित्यनाथ की सरकार ने इस भर्ती घोटाले की जांच एसआईटी से करवाई थी जिसके बाद 25 अप्रैल 2018 को एसआईटी ने जल निगम में भर्ती घोटाले की एफआईआर दर्ज कराई थी. ये पूरा मामला अखिलेश यादव की सरकार में जल निगम की भर्तियों में घोटाले का है. उस वक्त आजम खान जल निगम के चेयरमैन थे, लिहाज़ा उनको इसमें आरोपी बनाया गया था.