कोलकाता की धर्म निरपेक्ष दुर्गा पंडाल में अजान के सुर, हुआ बवाल
एक ‘धर्मनिरपेक्ष’ दुर्गा पूजा (‘Secular’ Durga Puja) के आयोजक तब विवादों में घिर गए, जब उनके पांडाल का एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो गया | कोलकाता (Kolkata) के इस पांडाल का जो वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुआ, उसमें कथित तौर पर अजान (एक तरह की मुस्लिम प्रार्थना) को पांडाल में बजते सुना जा सकता है | एक स्थानीय वकील ने आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है |
एक रिपोर्ट के अनुसार, एक स्थानीय वकील शांतनु सिंघा, ने बेलीघाटा 33 पल्ली दुर्गा पूजा पांडाल के आयोजकों के खिलाफ पुलिस (Police) में एक शिकायत की थी | वकील (Advocate) ने अपनी शिकायत में 10 लोगों को नामजद किया था | इन 10 नामों में पूजा पांडाल के क्लब सेक्रेटरी का नाम भी शामिल था |
आयोजकों ने कहा, ‘पूजा का लक्ष्य धर्मों से ऊपर मानवता को दिखाना’
शिकायतकर्ता का दावा है कि यह वीडियो उसे विश्व हिंदू परिषद (VHP) से मिला | उसने आरोप लगाया है कि दुर्गा पूजा पांडाल में अजान चलाकर पश्चिम बंगाल (West Bengal) की शांति को भंग किया जा रहा है | उसने दावा किया है कि अजान को जानबूझकर बजाया गया और इससे हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं |
पूजा के आयोजकों का बयान
वहीँ पूजा के आयोजकों ने कहा है कि पूजा की थीम का लक्ष्य धर्मों (Religions) के बीच शांति को बढ़ावा देना था और इस मामले का गैरजरूरी राजनीतिकरण किया जा रहा है |
सभी धर्मों से ऊपर मानवता !
आयोजकों ने कहा था कि उन्होंने इस बार की दुर्गापूजा के लिए ‘अमरा एक, एका नोए’ ( हम साथ हैं, अकेले नहीं) की थीम रखी थी | जिसका लक्ष्य यह दिखाना था कि सभी धर्मों से ऊपर मानवता है | इसीलिए उन्होंने चर्च, मंदिर और मस्जिद की शक्ल के पांडाल बनाए गए थे |