अपना गोल्डन कार्ड बनवाकर सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
उप श्रम आयुक्त राजेश कुमार ने बताया कि सचिव, उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड लखनऊ द्वारा बोर्ड में पंजीकृत
उप श्रम आयुक्त राजेश कुमार ने बताया कि सचिव, उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड लखनऊ द्वारा बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिए साचीज के माध्यम से आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत “गोल्डन कार्ड“ बनाकर सामाजिक सुरक्षा प्रदान किये जाने हेतु दिनांक 25 जुलाई 2022 से 14 अगस्त 2022 तक विशेष अभियान चलाये जाने के निर्देश प्राप्त हैं। उपरोक्त के क्रम में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत “गोल्डन कार्ड“ हेतु सचिव बोर्ड द्वारा जनपद आजमगढ़ हेतु 112979 पात्र श्रमिकों (परिवार 79453) की सूची उपलब्ध करायी गयी है। सभी पंजीकृत निर्माण श्रमिकों से अपील है कि अपने ग्राम पंचायत/वीएलई/आरोग्य मित्र/कोटेदार से सम्पर्क स्थापित कर अपना गोल्डन कार्ड बनवाकर सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।