अयोध्या मामले की एक और क्रिया हुई संपन्न, जाने अब क्या हुआ…….
अयोध्या मामले की एक और क्रिया हुई संपन्न, जाने अब क्या हुआ.....
अयोध्या की रामलीला का भूमि पूजन कार्यक्रम हुआ संपन्न। अयोध्या के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता,लक्ष्मण किलाधीश की मौजूदगी में संपन्न हुआ अयोध्या की रामलीला 2022 के भूमि पूजन का कार्यक्रम। अयोध्या की रामलीला में मंचन करने वाले कलाकार राहुल भूचार (राम) दीक्षा रैना (सीता) कार्यक्रम में हुए सम्मिलित।सरयू तट स्थित लक्ष्मण किला के प्रांगण में 25 सितंबर से 5 अक्टूबर तक आयोजित होगी अयोध्या की रामलीला। फ़िल्म जगत की नामचीन हस्तियां राम लीला में करेंगी मंचन।भाजपा के तीन सांसद रामलीला में आएंगे नजर। फिल्म अभिनेता आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निभाएंगे लक्ष्मण की भूमिका। रामलीला में इस बार 8000 दर्शक हो सकेंगे शामिल। कई टीवी चैनलों पर होगा अयोध्या की रामलीला का सीधा प्रसारण। दर्शकों की सुविधाओं के लिए इस बार रामलीला में भगवान को भोग लगाकर आयोजित किया जाएगा प्रतिदिन भव्य भंडारा। गोरखपुर सांसद रवि किशन केवट, विंदू दारा सिंह हनुमान,गजेंद्र चौहान राजा जनक,शाहबाज खान रावण ,गुफ़ी पेंटल नारद मुनि,गिरजा शंकर दशरथ, कपिल शर्मा शो की बुआ उपासना सिंह कैकेई, दीक्षा रैना सीता, राहुल बुचर राम , रजा मुराद महर्षि विश्वामित्र की भूमिका में आएंगे नजर ।
रिपोर्टर – बमबम यादव