:- अयोध्या के सर्कल ऑफिसर शैलेंद्र प्रताप गौतम ने कहा कि रामलला सदन में रहने वाले मनोज कुमार के मोबाइल पर 2 फरवरी को राम मंदिर को उड़ाने का मैसेज आया था. हमें जांच में दिल्ली के रहने वाले शख्स बिलाल का नंबर मिला. पूछताछ में पता चला कि एक लड़का बिलाल को फंसाना चाहता था जिसके लिए इसने इंटरनेट कॉलिंग कर धमकी दी थी. जांच में इनका नाम अनिल रामदास पता चला. यह चेन्नई से अपनी पत्नी के साथ काम करता है. पैसे की लेनदेन की वजह से इनके संबंध बिलाल की बहन से बिगड़ गए थे और बिलाल को फंसाना चाहते थे. इनके पास से 9 मोबाइल फोन, बैंकों की चेकबुक-पासबुक आदि चीजें मिली हैं.