आयशा आत्महत्या कांड- आरोपी पति आरिफ़ को न्यायिक हिरासत भेजा गया जेल
अहमदाबाद, पूरे देश को झकझोर कर रख देने वाले आयशा आत्महत्या कांड में पकड़े गए मृतका के पति आरिफ़ को आज यहां पुलिस हिरासत की अवधि पूरी होने पर अदालत में पेश किया गया और उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि आरिफ़ खान को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया था। आज अदालत में और रिमांड की मांग नहीं करने पर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
अहमदाबाद के वटवा इलाक़े में अलमीना पार्क की निवासी आयशा बानु मकरानी (23) ने गत 25 फ़रवरी को एक विडीओ बनाने के बाद यहां रिवरफ़्रंट से साबरमती नदी में छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली थी।
ये भी पढ़े – अजीत सिंह हत्याकांड आरोपी बाहुबली धनंजय ने किया सरेंडर
बेहद भावुक करने वाले इस विडीओ में उसने कहा था कि आरिफ़ ने ही उसे मर जाने और इसका विडीओ बनाने को कहा है। वह यह एक निजी बैंक में काम करती थीं। उनकी जुलाई 2018 में राजस्थान के जालोर ज़िले के निवासी आरिफ़ से शादी हुई थी। पर वह पिछले साल मार्च से यहां अपने माता- पिता के घर रह रही थीं।
आरोप है कि आरिफ़ के किसी अन्य महिला से सम्बंध हैं। वह आयशा के सामने ही इस महिला से फ़ोन पर अश्लील विडीओ चैट करता था जिससे उसे कोफ़्त होती थी। पुलिस राजस्थान के पाली से पकड़े गए आरिफ़ को गत मंगलवार को यहां लायी थी।