राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय पदक विजेता दिव्यांग खिलाड़ियों का सम्मान

राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय पदक विजेता दिव्यांग खिलाड़ियों का सम्मान

 

*राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय पदक विजेता दिव्यांग खिलाड़ियों का सम्मान तथा 100 मीटर ट्राई साइकिल रेस का प्रथम आयोजन सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, अराजीबाग आजमगढ़ में किया गया।

आज़मगढ़ में जिला पैरा ओलंपिक संघ आजमगढ़ द्वारा अंतर्जनपदीय ओपन बालक बालिका 32000 प्राइज मनी दौड़ प्रतियोगिता,राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय पदक विजेता दिव्यांग खिलाड़ियों का सम्मान तथा 100 मीटर ट्राई साइकिल रेस का प्रथम आयोजन सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, अराजीबाग आजमगढ़ में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल मिश्रा ने रिबन काटकर किया। सभी अतिथियों का स्वागत क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी,संघ के अध्यक्ष सौरभ चंद्र राय,सचिव अजय मौर्य,अनिल तिवारी, क़े.एम श्रीवास्तव ने बुके देकर व माला पहनाकर किया। दिन भर चली इस प्रतियोगिता में पूर्वांचल के आजमगढ़,मऊ,गाजीपुर,बलिया जौनपुर,गोरखपुर, देवरिया, कौशांबी, चंदौली आदि जनपदो के 500 से ऊपर खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसक़े 100 मीटर बालक में संगम साहनी मऊ ने प्रथम,अल्ताफ जावेद आजमगढ़, राहुल कन्नौजिया तृतीय व राजन यादव आजमगढ़, गोबिन्द पाल आजमगढ़ ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर बालक मे शिवसागर जौनपुर, अमरजीत राजभर गाजीपुर द्वितीय, प्रेमचंद मऊ तृतीय तथा विवेक सिंह व गौड़ आजमगढ़ ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया। पंद्रह सौ मीटर बालिका में किरण वर्मा आजमगढ़ प्रथम, मनसा चौहान मऊ द्वितीय, संध्या यादव बलिया तृतीय और सरिता राजभर गाजीपुर तथा ज्योति राजभर बलिया ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दिव्यांग ट्राई साइकिल रेस में आशिफ प्रथम,राहुल निषाद द्वितीय, बबलू गौड़ तृतीय तथा अनिल कुमार व प्रमोद उपाध्याय ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया। 1600 मीटर बालक मे राजपाल भारद्वाज मऊ प्रथम, बृजेश पटेल आजमगढ़ द्वितीय, सोनू यादव गाजीपुर तृतीय व उमेश कश्यप बलिया सतीश चौहान बलिया कुलदीप यादव अंबेडकरनगर आकाश यादव आजमगढ़ राधेश्याम यादव ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया  राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में जनपद का नाम रोशन करने वाले  दिव्यांग खिलाड़ी 5000 मीटर, आंख से दिव्यांग पैरा नेशनल खिलाड़ी आबू सैबा आजमगढ़,100 मीटर दौड़ हाथ से दिव्यांग अल्ताफ जावेद आजमगढ़,200 मीटर आंख से दिव्यांग शहजाद आजमगढ़, तैराकी 100 मीटर हाथ से दिव्यांग किशन देव सिंह आजमगढ़, नीलेश यादव बैडमिंटन हाथ से दिव्यांग आजमगढ़, मनोज मौर्या गोला पैर से दिव्यांग आजमगढ़ ट्रक सूट देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह क़े अध्यक्ष योगेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि खिलाडी प्रशासन में रहकर देश का नाम रोशन करता है आज पूरे पूर्वांचल से आए हुए खिलाड़ियों ने पैरा ओलंपिक संघ आजमगढ़ के आवाहन पर पहली बार आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में शामिल हो प्रतियोगिता का मान बढ़ाया। मुख्य अतिथि ASP आजमगढ़ शक्ति मोहन अवस्थी आईपीएस ने कहा कि पैरा ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए ऐसे आयोजन उनका हौसला बढ़ाने का काम करते हैं खिलाड़ियों का उत्साह आज देखने था। बालक बालिकाओं ने प्रतियोगिता के प्रत्येक फॉर्मेट में हिस्सा लेकर इस आयोजन को सफल बनया। सभी विजई खिलाड़ियों को आमंत्रित अतिथियों ने मेडल, प्रमाण पत्र व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।इस अवसर पर आनंद सिंह डिप्टी पोस्ट मास्टर जनरल,शाश्वत राय भारतीय इंजीनियरिंग सेवा, डॉक्टर पारिजात बऱनवाल, डॉ. जफ़र, सूरज प्रकाश श्रीवास्तव अंतर्राष्ट्रीय पेंचक सिलाट  खिलाड़ी, रत्नेश राय सहित सभी जनपदों से आये  खिलाड़ी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में मिथिलेश यादव,अवधेश यादव,  मोहम्मद इरफान,अरविंद कनौजिया,  रविंद्र पाल,नागेंद्र चौरसिया, रविंद्र यादव छोटू व अमितेश खेल प्रशिक्षक का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन रंगकर्मी सुनील दत्त विश्वकर्मा ने किया व आए हुए सभी अतिथियों का आभार क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी श्री ए.के.पांडे ने किया व आए हुए सभी अतिथियों का आभार क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी श्री ए.के.पांडे ने किया।

रिपोर्टर – राकेश वर्मा

Related Articles

Back to top button