औरंगाबाद : पुलिस ने इतने करोड़ से अधिक का हेरोइन-अफीम किया जब्त
औरंगाबाद, बिहार के औरंगाबाद जिला पुलिस ने बुधवार को करीब साढे़ तीन करोड़ रुपये का हेरोइन तथा अफीम जब्त किया है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनूप कुमार ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बारून थाना क्षेत्र के सीरिस गांव में सूचना के आधार पर एक मकान पर उनके नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापामारी की,
इस दौरान वहां से 660 ग्राम हेरोइन और एक किलो अफीम जब्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि जब्त हेरोइन तथा अफीम की सरकारी मशीन से जांच किए जाने पर उसके हेरोइन तथा अफीम होने की पुष्टि की गई है।
ये भी पढ़े-UP: मौसम विभाग ने दी चेतावनी, इन क्षेत्रों में अगले 72 घंटे कोल्ड डे का अलर्ट जारी
कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त हेरोइन तथा अफीम की कीमत तीन से साढ़े तीन करोड़ रुपये के लगभग है।
उन्होंने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में दो लोगों की संलिप्तता पाई गई है, जिनकी तलाश की जा रही है।
इस सिलसिले में सुसंगत धाराओं के तहत बारून थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
इस बीच पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।