सावधान ! आहिस्ता आहिस्ता बढ़ रहा है कोरोना
देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 228 नए मरीज
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 228 नए मरीज सामने आए हैं। इस अवधि में 275 लोग कोरोना से उबर कर स्वस्थ हुए। इस दौरान कोरोना से किसी भी मौत की सूचना नहीं है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामले 2,503 हैं। इसके साथ देश में अबतक 4,41,46,330 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं।
#COVID19 Update
▪️220.12 cr Total Vaccine doses have been administered so far
▪️46,450 doses administered in the last 24 hours
▪️India's Active caseload currently stands at 2,503
▪️Active cases stand at 0.01%
Read here: https://t.co/VNgE7gtsK4 pic.twitter.com/RPlF6D7HJS
— PIB India (@PIB_India) January 6, 2023
पिछले 24 घंटे में देशभर में 1.99 लाख नमूनों की जांच की गई। अबतक कुल 91.17 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। देश का मौजूदा रिकवरी रेट 98.8 है और दैनिक संक्रमण की दर 0.11 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 46,450 खुराक दी गई। इसके साथ देश में अबतक कुल 220.12 करोड़ वैक्सीन दी जा चुकी है।