रावत को हटाकर भाजपा का विफलता पर पर्दा डालने का प्रयास : कांग्रेस
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव ने मंगलवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चार साल में भाजपा ने जिस तरह से उत्तराखंड को तबाह किया है उसके एवज में श्री सिंह रावत को हटाने से काम नहीं चलने वाला है। राज्य में भाजपा सरकार हर मोर्चे पर असफल रही है इसलिए राष्ट्रपति को मामले को संज्ञान में लेते हुए उत्तराखंड की भाजपा सरकार को बर्खास्त करें।
उनहोंने कहा कि जिस तरह से श्री रावत का इस्तीफा लिया गया है उससे साबित हो गया है कि भाजपा ने मान लिया है कि वहां भ्रष्टाचार के अलावा कुछ काम नहीं हुआ है और भाजपा सरकार का चार साल का कार्यकाल विफल रहा है इसलिए मुख्यमंत्री को हटाया गया है। उनका कहना था कि चार साल के दौरान वहां सिर्फ गबन और घोटाले हुए हैं और यह सब अब सामने आया है इसलिए राज्य की जनता सवाल पूछ रही है कि जिस सरकार को उन्होंने चार साल पहले उम्मीद के साथ चुना था उसके शासन में 26 फीसदी बेरोजगारी बढ़ी है और उत्तराखंड की देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी वाले राज्य के रूप में पहचान बनी है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा सरकार की नाकामी के कारण उत्तराखंड आज महंगाई के साथ ही पलायन, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी जैसे कई मुद्दों से जूझ रहा है। त्रिवेंद्र सरकार ने भ्रष्टाचार किया है और उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो-सीबीआई को जांच करने का आदेश दिया था लेकिन भाजपा ने अपनी जिम्मेदारी नहीं समझते हुए इस मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय से स्थगन लेने की काेशिश की थी। भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार निकम्मी साबित हुई है इसलिए उत्तराखंड की भाजपा सरकार को हटाया जाना चाहिए और नयी सरकार के गठन के लिए लोगों के बीच जाना चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्याक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि मुख्यमंत्री के तौर पर श्री त्रिवेंद्र रावत ने जो नाकारापन और निक्कमापन दिखाया है उसी का फल उन्हें भुगतना पड़ रहा है। उनका कहना था कि उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी का जहाज डूब रहा है और भाजपा के कई नेता जल्द ही कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं।