हेमंत सोरेन सरकार गिराने का प्रयास! JMM विधायक का दावा- BJP संग सरकार बनाने का था ऑफर
रांची. इस वक्त की सबसे बड़ी खबर झारखंड के राजनीतिक गलियारों से आ रही है. झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM-झामुमो) के विधायक ने सनसनीखेज खुलासा किया है. उन्होंने दावा किया है कि प्रदेश की हेमंत सोरेन सरकार को गिराने के प्रयास के तहत उन्हें प्रलोभन दिया गया. घाटशिला से झामुमो विधायक रामदास सोरेन ने JMM के ही पूर्व कोषाध्यक्ष समेत एक अन्य नेता पर यह सनसनीखेज आरोप लगाया है. विधायक रामदास सोरेन ने इस बाबत धुर्वा थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है. जेएमएम विधायक के सनसनीखेज दावे से एक बार फिर से झारखंड की राजनीति में भूचाल आने की संभावना है.
झामुमो विधायक रामदास सोरेन का दावा है कि पार्टी के ही पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल और अशोक अग्रवाल ने उन्हें प्रलोभन दिया. घाटशिला विधायक का दावा है कि दोनों ने उनसे उन्हीं के आवास पर मुलाकात की थी. वहीं, रवि केजरीवाल उनसे लगातार फोन से संपर्क बनाए हुए थे. रामदास सोरेन का कहना है कि रवि केजरीवाल ने उन्हें पैसे और मंत्री पद का लालच दिया था. झामुमो विधायक का दावा है कि उन्हें भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने का ऑफर दिया गया था. विधायक ने इस बाबत धुर्वा थाने में मामला दर्ज कराया है.