महिला आईएएस अधिकारी को ट्रक से कुचल कर मारने को कोशिश
महाराष्ट्र: देश के लाखों युवा हर साल सिविल सर्विस का एग्जाम देते हैं और उनका सपना देश की सर्वोच्च परीक्षा को पास कर आईएएस या आईपीएस बनने का होता है। क्योंकि इस पद पर ताकत प्रतिष्ठा दोनों मिलती है। युवा इस पद पर पहुंच कर देश की तकरीर को बदलना चाहते हैं। मगर इसी पद पर बैठे व्यक्ति जब गलत लोगों की वजह से खतरे में पड़ जाए तो यह बहुत दुर्भाग्य की बात है। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें खनन माफियाओं ने ट्रक चढ़ाकर एक आईएएस महिला अधिकारी को मारने की कोशिश की मगर वह असफल रहे। आज देश के हालात इतने बिगड़ रहे हैं की रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। वे कलेक्टर को मारने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं। ऐसा ही घटना देखने को मिली जब अवैध खनन कर रेत ले जा रहे एक ट्रक चालक ने पीछा कर रही महिला डीएम की कार को टक्कर मारकर उन्हें कुचलने की कोशिश की। मामला बीड जिले के गेवराई तालुका का है यहां की जिला अधिकारी दीपा मुधोल-मुंडे की कार भी रेत में फंस गई, जब डंपर के चालक ने उसे अचानक सड़क पर उतार दिया। उनका पुलिस गार्ड भी ट्रक को रोकने के प्रयास में उस पर चढ़ गया। एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने डंपर चालक को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया। अधिकारी ने बताया, ”जिला कलेक्टर अपने सरकारी वाहन में अपने अंगरक्षक के साथ औरंगाबाद से बीड आ रही थीं तो उन्होंने धुले-सोलापुर राजमार्ग पर गेवराई के माडलमोही गांव के पास बालू लदे एक डंपर को देखा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है जल्द ही भू माफिया के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेजा जाएगा।