बहराइच : राम गांव में कोरोना संदिग्ध को लेने पहुँचे कोरोना वॉरियर पर जानलेवा हमला
जनपद बहराइच के राम गांव क्षेत्र में कोरोना संदिग्ध को लेने पहुंचे दारोगा पर दबंगों के द्वारा चाकुओं से हमला किया गया है। दबंगों के हमले में दरोगा को गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि रामगांव इलाके के भगवानपुर माफी में एक युवक को कोरोना के लक्षण थे उस युवक को क्वॉरेंटाइन करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम देर रात गांव में पहुंची थी। लेकिन लोगों ने उस युवक को ले जाने से मना कर दिया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की सूचना पर मौके पर पहुंचे दरोगा गौरव सिंह और उनके हमराही ने युवक को जैसे ही युवक से अस्पताल चलने को कहा तभी मीट काट रहे एक दबंग ने दरोगा पर चाकुओं से हमला कर दिया।
यही नहीं लोगों ने हाथापाई कर दरोगा का सर्विस रिवाल्वर भी छीनने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की सूझबूझ की वजह से दबंग कामयाब नहीं हो सके। इस घटना को लेकर राम गांव थाने में दबंगों के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है। वहीं पुलिस टीम पर हमला करने वाले शख्स को हिरासत में लिया गया। अब सवाल यह उठता है कि एक तरफ सरकार अपील कर रही है कि कोरोना की लड़ाई में सभी लोग पूरे तन्मयता से सरकार का साथ दें जबकि कुछ लोग अपनी शर्मनाक हरकतों से बाज नही आ रहे हैं। ऐसे में कोरोनयोद्धाओ पर इस तरह कायराना हमला कितना सही है। हालांकि एसपी बहराइच विपिन मिश्रा का कहना है कि इस मामले के आरोपी किसी कीमत पर बख्से नहीं जाएंगे। सभी पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल कड़ी मशक्कत कर संदिग्ध युवक को क्वारेँटीन कर दिया गया है।