जम्मू कश्मीर में खुला पानी में तैरता हुआ ATM
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर को बड़ी सौगात मिली है। डल झीम में पानी में तैरता हुआ एटीएम खोला गया है। अब पर्यटक पानी मैं तैरते-तैरते पैसे निकाल सकेंगे। भारतीय स्टेट बैंक ने श्रीनगर के लोकल लोगों और पर्यटकों की सुविधा के डल झील में एक हाउसबोट पर एक फ्लोटिंग एटीएम खोला है। इस फ्लोटिंग एटीएम का उद्घाटन SBI के चेयरमैन दिनेश खरे ने किया है। ये फ्लोटिंग ATM अब लोकल लोगों के अलावा सैलानियों की कैश की जरूरतों को पूरा करेगा। साथ ही अब यह उनके आकर्षण का भी केंद्र बन गया है। इसकी जानकारी SBI ने ट्वीट करके दी है। बीते 16 अगस्त को एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खरे ने इस ATM का उद्घाटन किया था। एसबीआई देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। इसके 22 हजार 219 ब्रांच हैं तो वहीं, 62 हजार 600 से ज्यादा एटीएम हैं। एसबीआई ने 2004 में केरल में पहला फ्लोटिंग एटीएम लॉन्च किया था। एसबीआई का यह फ्लोटिंग एटीएम केरल शिपिंग एंड इनलैंड नेविगेशन कॉरपोरेशन के स्वामित्व वाली झंकार नौका में स्थापित किया गया था। एसबीआई का पहला फ्लोटिंग एटीएम मुंबई कॉरपोरेट सेंटर के तत्कालीन उप प्रबंध निदेशक अशोक के द्वारा शुरू किया गया था। इस एटीएम के खुलने से लोगों का काफी लाभ होगा।