वृन्दावन कुंभ मेले के समापन पर अनि अखाड़ों ने की सप्त देवालय की परिक्रमा

रंगभरनी एकादशी पर वृन्दावन कुंभ मेले के समापन पर बृहस्पतिवार को वृन्दावन परिक्रमा मार्ग का वातावरण भक्ति रस से उस समय सराबोर हो गया जब तीनों अनि अखाड़ों के श्रीमहन्तों के नेतृत्व में लाखों श्रद्धालुओं ने वृन्दावन की सप्तकोसी परिक्रमा की।
वृन्दावन की परिक्रमा में जिस प्रकार कोविद-19 के नियमों का अनुपालन नहीं किये जाने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रचना गुप्ता ने कहा कि उनकी जानकारी में यह नहीं आया है तथा वे इसे देखेंगी। वैसे तो वृन्दावन कुंभ मेला 29 मार्च तक चलेगा लेकिन औपचारिक रूप से इसका समापन आज ही हो गया तथा अब सभी अखाड़े हरिद्वार कुंभ के लिए प्रस्थान करेंगे। गाजे बाजे के साथ तीनो अनी अखाड़ो निर्मोही के महन्त राजेंद्र दास महाराज,दिगम्बर के महन्त कृष्णदास,निर्वाणी के महन्त धर्मदास महाराज की अगुवाई में सन्त महंतो ,धर्माचार्यो का हुजूम नगर परिक्रमा के लिये कुंभ मेला क्षेत्र से जब निकला तो राधे-राधे के जयकारों से मेला क्षेत्र गूंज उठा।
छत्र चंवर लगाये सन्तमहंतो का काफिला और ढोल मृदंग की धुन पर नृत्य करते श्रद्धालुओं की टोली श्रद्धा भक्ति का अदभुत नजारा प्रस्तुत कर रही थी तो कुछ दूरी पर सप्तदेवालयों के महन्तों की शोभायात्रा भी परिक्रमा मार्ग पर चार चांद लगा रही थी। इस शोभायात्रा पर कहीं पुष्प वर्षा हुई तो कहीं सतरंगी गुलाल की वर्षा उन घरों की छत से हुई जो वृन्दावन परिक्रमा मार्ग में पड़ते हैं। भक्तो की भीड़ ऐसी कि मानो आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा हो। जिधर नजर जाये उधर ही सिर्फ राधे राधे की धुन पर थिरकते भक्तो का उल्लास दिखाई दे रहा था।
इस स्वागत से अभिभूत निर्मोही अनि अखाड़े के श्रीमहन्त राजेन्द्रदास ने कहा कि चालीस दिन तक यमुना तट पर वृन्दावन वास उनका परम सौभाग्य था। उनका यह भी कहना था कि वे ब्रजवासियों के स्नेह, प्रेम एवं स्वागत से अभिभूत हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रवास में उन्होंने यह महसूस किया कि आज भी ब्रज में श्यामाश्याम की कृपा की वर्षा हो रही है। उन्होंने इस भव्य कुंभ के आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को साधुवाद दिया तो निर्वाणी अनि अखाड़े के श्रीमहन्त धर्मदास का कहना था कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा की गई व्यवस्थाओं के कारण इस बार का वृन्दावन कुंभ उन्हें याद रहेगा । ब्रजवासियों के स्नेह को तो वे कभी भूल न पाएंगे। उन्होंने कुंभ में बेहतर व्यवस्थाओं के लिए जिला प्रशासन की भी सराहना की।

Related Articles

Back to top button