ब्राजील में पहले व्यक्ति को एस्ट्राजेनेका और सिनोवैक का टीका,जानिए क्या उसका असर
ब्रासीलिया, (स्पुतनिक) ब्राजील में ब्राजीलियन हेल्थ रेगुलेटरी एजेंसी (एनविसा) द्वारा एस्ट्राजेनेका और सिनोवैक के टीके की मंजूरी के बाद साओ पौलो प्रांत में पहले मरीज को टीका लगाया गया है।
जी1 न्यूज वेबसाइट ने रविवार को बताया कि 54 वर्षीय नर्स को सिनोवैक के कोरोनावैक का पहला टीका लगाया गया ।
ये भी पढ़े –फ्रांस में अभी भी जारी कोरोना का कहर, संक्रमितों की संख्या हुयी लाख के पार
इससे पहले ब्राजील की फार्मास्युटिकल कंपनी यूनियाओ क्यूमिका प्राधिकरण ने रूस की स्पूतनिक वी वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी देने से इनकार कर दिया।