पृथ्वी पर तबाही मचा सकता है ऐस्टरॉयड बेन्नू! NASA ने बताया कब होगी टक्कर
नई दिल्ली. पिछले कई सालों से बेन्नू नाम के एक एस्टेरॉयड्स (Asteroid Bennu) की चर्चा दुनिया भर में हो रही है. कहा जा रहा है कि आने वाले सालों में ये पृथ्वी से टकरा सकता है. आखिर कब पृथ्वी से इसकी टक्कर होगी, इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन अब अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने सारी अटकलों पर विराम लगा दिया है. नासा के मुताबिक बेन्नू के धरती से टकराने की आशंका साल 2300 तक 1750 में एक है. अगर ऐसा हुआ तो इसकी टक्कर 24 सितंबर 2182 को हो सकती है. बेन्नू की पृथ्वी से टकराने की आशंका पहले से ज्यादा है, लेकिन वैज्ञानिक इसको लेकर चिंतित नहीं हैं. नासा के वैज्ञानिक लिंडली जॉनसन ने बुधवार को कहा कि इस ऐस्टरॉयड्स के टक्कर से चिंता करने की कोई बात नहीं है. बेन्नू पृथ्वी के निकट पहुंचेगा.
NASA ने भेजा था अंतरिक्ष यान
बता दें कि नासा बेन्नू को लेकर काफी चिंतित था, लिहाजा उसने इस ऐस्टरॉयड पर एक अंतरिक्ष यान भेजा. OSIRIS-REx नाम के इस अंतरिक्ष यान को साल 2018 में भेजा गया. साल 2020 के अंत में ऐस्टरॉयड की सतह पर ये सफलतापूर्वक लैंड करने में कामयाब रहा. इसके बाद इस यान ने सैंपल भेजना शुरू किया.अंतरिक्ष यान ने बताया कि बेन्नू एक बहुत ही डार्क और प्राचीन ऐस्टरॉयड है. ये न्यूयॉर्क शहर में एम्पायर स्टेट बिल्डिंग की तुलना में थोड़ा चौड़ा है. नासा के एक बयान में कहा गया है कि, बेन्नू की सतह से सैंपल जमा कर अंतरिक्ष यान ने भेजा है, जिससे बेहतर भविष्यवाणी करने के लिए सटीक डाटा मिल रहा है.